विजय शंकर 

पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता पाने की बेचैनी में सरकार गिरने को लेकर मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं।
बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जनादेश दिया, इसलिए यह सरकार न्याय के साथ विकास का मंत्र लेकर अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

उन्होंने कहा , 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साफ छवि को सामने रख कर मतदाताओं से एक बार फिर सेवा का अवसर मांगा गया था। लोगों ने इस पर भरोसा भी जताया।
यदि उस समय भ्रम फैला कर एनडीए के वोट में सेंध लगाने की साजिशें न हुई होतीं, तो हमारे समर्थक मतों का बिखराव न होता और सदन में सीटों की संख्या 160 से कम न होती।
चुनावी दौर की बीती बातें भूल कर सरकार कोरोना काल में संक्रमितों की जांच, इलाज, आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की व्यवस्था और सबके मुफ्त टीकाकरण का महा अभियान चला रही है।
जो लोग अपनी हताशा के अतीत में अटके हैं, वे केवल सपने देख रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *