विजय शंकर
पटना । बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद मंत्रिमंडल को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है । इसी कड़ी में आज फिर सीएम हाउस पर एनडीए के सभी नेताओं की बैठक हुई. जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया । बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है । औपचारिक बैठक 15 नवम्बर को होगी जिसके बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी ।.
वहीं ख़बरों के मुताबिक एनडीए अब दीपावली बाद अपना नया नेता चुनेगा । 15 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा । जानकारी के अनुसार इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी ।
बता दें कि बिहार में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार (16 नवंबर) या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते है । इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं । बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर कब्जा कर बहुमत हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं हैं ।
बैठक में नीतीश कुमार के अलावा आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए ।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक दल के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे.। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है. हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं ।
इससे पहले गुरुवार को जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा था । मांझी ने दावा किया है कि उन्हें विरोधी गठबंधन की ओर से फोन किए जा रहे हैं, लेकिन वह एनडीए में ही बने रहेंगे ।
इसी बीच चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह आज सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री को अपना समर्थन देने की बात कही । सुमित सिंह बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं । सुमित सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की वर्तमान विधायक सावित्री देवी को 581 वोटों के अंतर से हरा दिया था ।