बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कोलकाता हवाईअड्डे ने ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए है। देश में ओमिक्रोन लहर के कम होने के साथ, पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्रिटेन के यात्रियों को छोड़कर, अंतरराष्ट्रीय रिटर्न के लिए अनिवार्य कोरोना परीक्षण को खत्म करने का फैसला किया है। कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, अब ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली फ्लाइट से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ही 100 फीसदी कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
हवाई अड्डा की ओर से जारी बयान में बताया गया है, “पश्चिम बंगाल सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, यूके से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को आगमन पर 100 फीसदी कोरोना परीक्षण (90 फीसदी आरएटी और 10 फीसदी आरटी-पीसीआर) से गुजरना होगा।”
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 10 फरवरी को जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की अनिवार्य 72 घंटे की रिपोर्ट की अब आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्हें अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाकर उड़ान भरने की अनुमति होगी। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी अब सात दिनों के लिए क्वारंटाइन करने या सोमवार, 14 फरवरी से भारत आने पर हवाई अड्डों पर परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी।