ग्रामीणों ने कहा आस्वासन मिलने के बाबजूद नही मिला मुआवजा

दाने -दाने को खाने के लिए है मोहताज:ग्रामीण

मुआवजा के लिए चार बार जाम कर चुके है सड़क:ग्रामीण 

मनीष कुमार

munger : बाढ़ राहत मुआबजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन। जाम की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस पंहुची ।मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा एनएच-80 की है।

दरअसल मामला यह है की 2021 में आये बाढ़ से हुए नुकसान का मुआबजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 को हेरू दियारा के समीप जाम कर दिया वही ग्रामीणों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वहीं जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कासिम बाजार थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को 2021 में हुए बाढ़ से क्षति की राशि अबतक नहीं मिला है इसके लिए हमलोग आज सड़क जाम किये हैं। ग्रामीणों  ने कहा कि अगर इसके बाद भी हमलोगों को सहायता राशि नहीं मिलती है तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे। वही हेरुढ़ियार निवासी बुजुर्ग महिला शुशीला देवी ने कही हमारा घर बाढ़ में डूब गया सरकार और प्रशासन ने आस्वासन दिया उस समय की आपलोग चिंता नही करे अभी जो बन पड़ा वह दे रहे है कुछ दिन बाद पैसे भी देंगे जिससे घर बना लेना मग़र आजतक सहायता राशि के नाम पर कुछ नही मिला है,हमारा घर भी अबतक टूटा हुआ है हमे चार पुत्र है मगर हम अपने छोटे पुत्र के साथ रहते है जो निहाथे गरीब है अब हम घर कैसे बनाए यहां खाने को लालाइत मोहताज है,मग़र सरकार अबतक हमलोगों की बातों को नही सुन रही है।

वही हेरुढ़ियारा निवासी बबलू ने कहा हमलोगों बाढ़ के समय एक महीना से ऊपर घर छोड़ कर सड़क पर सरन लिए रहते है मगर हमलोग को देखने ना तो सरकार के लोग आते है ना तो विधायक और ना तो सांसद जिला प्रशासन को कागज दे दे कर थक चुके है तकरीबन चार बार हमलोग मुआवजा के लिए सड़क जाम कर चुके है मगर प्रशासन जे आस्वासन पर हमलोग इस ताक में रहते है कि अबकी बार हमलोगों को मुआवजा मिल जाएगा मगर आजतक किसी ने हमलोगों की सूद लेने कोई नही आया।और सरकार प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित के नाम पर लूट हुआ है जिसका बाढ़ में घर नही डुबा जिसकी कोई छती नही हुई है उसे रुपए मुआवजा मिला है प्रशासन अनदेखी कर रही है सरकार प्रशासन जांच करे की किन बाढ़ पीड़ितों को राशि सही में मिला है कि नही।अगर हमलोगों की मांग प्रशासन सरकार तक नही पंहुचती है और मुआवजा हमे नही मिलता है तो आने बाले दिनों में धरना पर वेठेंगे और नही तो उग्र आंदोलन करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *