बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार में पचास साल से ज्यादा उम्र वाले सरकारी कर्मचारी पर अब गाज गिरने वाली है । अगर वे अपने काम , आचरण और दक्षता में सुधार नहीं करेंगे तो सरकार उन्हें रिटायर कर देगी । ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में समिति भी बनाई हैं जो पचास पार वाले कर्मचारियों की दक्षता की जांच करेगी, अगर किसी कर्मचारी का आचरण या दक्षता बेहतर नहीं होगा तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दे दी जाएगी, सरकार के इस फैसले के बाद पचास साल के ऊपर वाले कर्मचारियों में खलबली मची है । इस तरह के फैसले पूर्व की सरकारों ने भी किया है और कांग्रेस शासनकाल में भी किया गया है ।
गौरतलब है कि ग्रेड ए, बी और सी लेवल के अफसर और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समिति बनाई गई है. ए ग्रेड की समिति में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विभाग के विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, प्रशासा अधिकारी स्थापना और सहायत सदस्य होंगे ।
वहीं बी ग्रेड लेवल के लिए अपर सचिव, संयुक्त सचिव अध्यक्ष होंगे और उप सचिव, अवर सचिव और सहायक सदस्य होंगे. इसी तरह ग्रेड सी के लिए संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है जिसके उप सचिव, अवर सचिव और सहायक इसके सदस्य होंगे ।
