विश्वपति

नव राष्ट्र मीडिया

पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कर्पूरी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में केंद्र सरकार की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने इशारे इशारे में ही अपने भावी प्लान को भी दर्शाया । उनकी बातों से तो लगता है कि बिहार में सियासी घमासान मचने की संभावना अब भी बनी हुई है। आने वाला एक सप्ताह इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण हो सकता है । जयंती समारोह में उन्होंने परिवारवाद पर भी खुलकर हमला किया । कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर मोदी सरकार की प्रशंसा की और यह अपेक्षा भी जतायी कि केंद्र सरकार बिहार सरकार की अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करेगी।

कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य हित में जो भी करना पड़े वो करेंगे। केंद्र सरकार ने हमारी एक मांग मान ली है, हम तो चाहेंगे कि दूसरा डिमांड भी मान ले।पत्रकारों से कहा कि आप लोग मेरे बारे में पूछते हैं। यह सब छोड़ दीजिए, हम सिर्फ काम करते हैं और काम करते रहेंगे। राज्य के हित में जो ही करना होगा वह करेंगे। उनके इस बयान से राजद खेमे में भी काफी बेचैनी देखी गई। हालांकि यह खेमा भी फिलहाल कर्पूरी जयंती मनाने में व्यस्त है।

सीएम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल गया, यह बहुत खुशी की बात है. हम लोग जो डिमांड करते थे उसमें एक तो मान लिया। चलिए ठीक है..लेकिन हमारा और जो भी डिमांड है उसको भी लोग मान लें। हम तो यही चाहते हैं। कहा कि यहां प्रेस वाले भी बड़ी संख्या में हैं। मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं। कृपा कर के आज जो भी बातें जननायक के बारे में हुई हैं, उसी को छपियेगा। यही आग्रह करता हूं। आप मेरे बारे में पूछते रहते हैं… यह सब छोड़ दीजिए। हम सिर्फ काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे। हम राज्य के हित में काम करते हैं। राज्य के हित में जो भी करना होता है , करते हैं, जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवादी राजनीति करने वालों को जमकर लताड़ा। जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने देश में बढती परिवारवादी राजनीति पर चिंता जताई।
सीएम नीतीश के निशाने पर फिर आ गए लालू यादव। कर्पूरी जयंती में खुले मंच से की पीएम मोदी की तारीफ की। कहा आजकल तो लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाता है। हमने अपने परिवार के किसी सदस्य को आगे नहीं बढ़ाया।

उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि दो बार मुख्यमंत्री और कई बार अलग अलग सदनों के लिए निर्वाचित होने के बाद भी कर्पूरी ठाकुर ने कभी भी अपने परिवार के लोगों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। उच्च आदर्शों की बात करने वाले कर्पूरी ठाकुर ने उन तमाम बातों को अपने जीवन पर भी लागू किया।
जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इन्हें भी राजनीति में हम ही लेकर आए हैं। कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद ही हमने रामनाथ ठाकुर को राजनीति में आगे बढ़ाया। उन्हें राज्यसभा सांसद के साथ ही जदयू के महासचिव का भी पद दिया। लेकिन जब तक कर्पूरी ठाकुर रहे उन्होंने कभी भी अपने परिवार के लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं बनवाई। वहीं सीएम नीतीश ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि आजकल परिवारवादी राजनीति को खूब बढ़ावा मिल रहा है. नीतीश ने कहा कि हमने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया।
राजद को लेकर अक्सर विरोधी दल कटाक्ष करते हैं कि वह परिवारवादी पार्टी है। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के कई सदस्य अलग अलग सदनों में हैं। लालू की पत्नी एमएलसी हैं। उनके दो बेटे विधायक हैं और तेजस्वी यादव तो उप मुख्यमंत्री हैं। वहीं लालू की बेटी मीसा भारती भी राज्यसभा सांसद हैं। ऐसे में एक ओर नीतीश कुमार परिवारवादी पार्टियों को निशाने पर लेते हैं तो दूसरी ओर उनके सहयोगी दल राजद पर ऐसा ही आरोप लगता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो एक तरह से सीएम नीतीश ने राजद सहित तमाम ऐसे दलों को ही निशाने पर लिया है।
पीएम मोदी का जताया आभार : सीएम नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रामनाथ ठाकुर को फोन किया था। रामनाथ ठाकुर ने मुझे यह बात बताई। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्ष 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद वर्ष 2007 से ही हमलोग कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं। अब मिल गया है तो भले ही भाजपा वाले इसके लिए हमारा नाम नहीं लें , लेकिन हम मीडिया के माध्यम से उनका आभार जताते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *