पहले कुछ करके दिखाएं, फिर सवाल करें, देश की जनता के साथ प्रधानमंत्री का विश्वास और भरोसा का है रिश्ता
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि ‘कांग्रेस की महारानी’ का राजपाट भले ही चला गया हो, लेकिन फरमान जारी करने की फितरत नहीं गयी। ये बात और है कि ‘महारानी’ के फरमान पर अब उनकी पार्टी के लोग भी गौर नहीं करते।
श्री यादव ने कहा कि जब अपने घर में उनकी नहीं सुनी जाती, तो अपना गुस्सा सरकार पर निकाल रहीं हैं , बेतुका बयान दे रही हैं और पत्र लिख रहीं हैं। वैसे लोकतंत्र में किसी आम आदमी का भी अधिकार है कि वह अपनी मांगों को सरकार के सामने रखे। लेकिन, कांग्रेस की महारानी की मंशा पर शंका होती है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की महारानी’ को मालूम होना चाहिए कि यहां उनकी राजशाही नहीं, लोकतंत्र है। जो लोकहित में वहीं होता है, जो देश की जनता चाहती है, सरकार भी वहीं करती है।
श्री यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस की महारानी’ पहले कुछ करके दिखाएं, फिर सवाल करें।
आयुष्मान योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता को कैसे मिले, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसकेे लिए गंभीर हैं। वह जो भी करेंगे, जो भी निर्णय लेंगे वह देशहित और जनहित में ही होगा। देश की जनता के साथ प्रधानमंत्री जी का विश्वास और भरोसा का रिश्ता है, जो हमेशा कायम रहेगा।