मगध ब्यूरो 

भागलपुर /गया : गया के निजी कंपनी में काम करने वाले कन्हैया लाल ठाकुर की मौत कोलकाता जाने के क्रम में ट्रेन से गिरकर हो गई । वह नौकरी की तलाश में कोलकाता जा रहे थे । वह पिछले 20 वर्षों से एक ही मोहल्ला जनकपुर मानपुर में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाने- लिखाने का काम किया करते थे । हाल ही में नौकरी की तलाश में बंगाल गए थे और इसी क्रम में कुमार डूबी स्टेशन पर ठंड के मौसम में सफर करने के क्रम में ट्रेन से गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई ।

उसकी मौत से मोहल्ले के लोगों में दुख और सन्नाटा पसरा है । उनके परिजनों ने रेलवे से उचित मुआवजा देने की मांग की है । पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में इनका काम भी छूट गया था और घर मैं बदहाली का आलम था और परिजनों को की परवरिश करने में वह परेशानी महसूस कर रहे थे । पिछले कई वर्षों से वह गया में प्राईवेट कंपनी में काम करके परिवार का पालन कर रहे थे मगर कोरोना में नौकरी छूट गयी जिससे उनका बेटा मानपुर में सिटी पब्लिक स्कूल में पढ़ा कर किसी तरह परिवार के लिए रोटी जूता रहा था । कन्हैया लाल ठाकुर बांका जिले के बांका थाना क्षेत्र के भक्त कुंडली गाँव के निवासी थे । अचानक दुर्घटना में हुई कन्हैया ठाकुर की मौत से परिजन के लोग सदमे में है और रोटी की समस्या सामने आ गई है । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *