नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना : पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व राज्य सचिव और पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य का. पवन शर्मा, 74 वर्ष का निधन आज इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया। कॉमरेड पवन शर्मा लम्बे समय तक पार्टी के बिहार राज्य सचिव की भूमिका में रहे.
दिनांक 29 जनवरी 22 को रात्रि 8 बजे उन्हें गंभीर हार्ट अटैक हुआ। डॉक्टरों ने सलाह दी कि अविलम्ब कोरोनरी आर्टरी में स्टेंट डाला जाए। चूंकि PMCH में इसकी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां रात्रि 1 बजे उनका ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उनमें सुधार होने लगा था, लेकिन आज 30 जनवरी 22 को अपराह्न 4 बजे उन्हें फिर से हार्ट का गंभीर अटैक हुआ जिसे सम्हालना संभव नहीं हो सका और उनकी मौत हो गई।
आज रात में उनका शव विधायक दल कार्यालय, 13–छज्जूबाग, पटना में दर्शन के लिए रखा गया है। कल 12 बजे शव यात्रा निकलेगी और बांस घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल सहित पार्टी की बिहार राज्य कमिटी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कल उनकी अंतिम यात्रा में वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।