आरा स्टेशन के ट्रैक पर छात्रों का हुजुम

रेल को बाधित कर रहे नोटिफिकेशन वापसी की माँग यथावत

आरा ब्यूरो
आरा। आरा रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर हजारों की संख्या में छात्रों का जमावड़ा आज दूसरे दिन भी जारी रहा।अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रही।
जैसा कि कल आक्रोशित छात्रों का समूह रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में बदलाव के साथ ही विभिन्न प्रकार के मांगों को लेकर आरा रेलवे ट्रैक पर उतर गए और रेलवे के परिचालन को पूरी तरह बाधित कर दिया था आज भी ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा जिससे कि हजारों की संख्या में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि इन सब से हमसभी को बहुत परेशानी हो रही है कोई अपने परिवार को छोड़ने और कुछ अपने किसी परिचित या सगे संबंधियों को रिसीव करने के लिए घण्टों प्लेटफार्म पे इंतेजार करते नजर आएं किन्तु छात्र अपनी मांग को लेकर अडिग है अनेक वरीय अधिकारियों के समझाने का प्रयास भी विफल रहा। आरपीएफ के द्वारा छात्रों के ट्रैक से हटने की कोशिश जब विफल रही तो पुलिस ने सख्ती दिखाई तब कही कुछ पल के लिए ही छात्र ट्रैक से हटे और पथराव भी किए लेकिन फिर भी कुछ पल के बाद स्थिति यथवात बनी रही।समाचार लिखने तक यथावत बनी हुई है।
वही एक परीक्षार्थी प्रशांत का कहना है कि हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा जब तक कि हमारी माँग पूरी नहीं होती। इनकी माँग है कि ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया पुराने पैटर्न के अनुसार अविलंब पूरी हो। CBT2 हटाई जाए।
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा कैलेंडर जारी करे और साथ ही एक और माँग NTPC में 20 गुना यूनिक रोल नंबर के साथ दुबारा रिजल्ट घोषित हो।
इनसभी माँगो को लेकर कल 26 जनवरी को भी विशाल छात्र आंदोलन जारी रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *