मनीष कुमार
मुंगेर : कल शनिवार को मुंगेर शहर के पूरबसराय ओपी थाना क्षेत्र के रहनेवाले शिक्षक रवीश कुमार उर्फ़ पप्पू के मोबाईल पे एक व्यक्ति ने दस लाख रूपये की रंगदारी की मांग की और पैसे नहीं देने पे जान से मारने की धमकी दी है वही व्यक्ति ने पूरबसराय स्थित डीएवी स्कूल के पास रंगदारी स्वरुप दस लाख रूपये पहुंचाने की धमकी दी थी वही इस मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रथामिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी।
आज रविवार को इस मामले का उदभेदन करते हुए मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि टेक्निकल सेल के सहयोग से धमकी देने वाले के मोबाईल नंबर के आधार पर ट्रेस कर धमकी देने वाले व्यक्ति मो शहबाज को गिरफ्तार किया गया । साथ जिस मोबाईल से धमकी दी गयी उसे बरामद कर लिया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पूरबसराय ओपी थाना क्षेत्र के हाजी सुजान मिन्नत नगर का रहने वाला है।इस मामले में कोई और है या नही किसके इसारे पे रंगदारी में दश लाख रुपए मांगी गई है । इसकी पूछताछ पुलिस उस गिरफ्तार अपराधी मो शहवाज से पूछताछ कर रही है।
कल देर रात मुंगेर एसपी जग्गुनाथ नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने देर रात शहर में बिशेष चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों के बीच खलबली मच गई है जिसका नतीजा आज देखने को मिला है कल रंगदारी मांगने बाला अपराधी आज पुलिस गिरफ्त में आ गया है।