जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने किया शुभारम्भ, सचिव ने किया पहला दान
गया ब्यूरो
गया । महाबोधि मंदिर में एचडीएफसी बैंक द्वारा अधिष्ठापित डिजिटल पेमेंट प्रणाली का शुभारंभ कल दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी अभिषेक सिंह द्वारा इसका शुभारम्भ किया गया और उन्होंने कहा कि बीटीएमसी ने आज से महाबोधि मंदिर के लिए कई डिजिटल भुगतान समाधानों के माध्यम से ऑनलाइन दान शुरू किया गया है, ताकि देश-विदेश के श्रद्धालु दूर बैठे भी ऑनलाइन माध्यम से भी महाबोधि मंदिर को दान दे सकेंगे । मंदिर कमिटी के सचिव ने पहला दान देकर इसका शुभारम्भ भी कर दिया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटल पेमेंट से दान प्राप्त करने के उद्देश्य से बोधगया शाखा में बैंक खाता चालू किया गया है, जिसका खाता संख्या 50100422714032 है । इस बैंक खाते में श्रद्धालुओं द्वारा डिजिटल मोड में पेमेंट/कैशलैस ट्रांजैक्शन सिस्टम के माध्यम से दान राशि सीधे बीटीएमसी के उक्त बैंक खाते में प्राप्त की जा सकेगी। एचडीएफसी बैंक द्वारा उपरोक्त सुविधा पेयू पेमेंट गेटवे के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई है, जो भारत की सर्वश्रेष्ठ पेमेंट गेटवे है। इसके तहत 75 से अधिक नेट बैंकिंग, यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम वॉलेट, मोबिक्विक इत्यादि सिंगल क्यूआर कोड के माध्यम से ऑपरेट होंगे ।उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए दो अदद पी०ओ०एस० स्वाइपिंग डिवाइस (POS मशीन ) उपलब्ध कराई गई है, जिससे विभिन्न बैंकों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से राशि प्राप्त किए जा सकेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि महाबोधि मंदिर के लिए 2 अदद क्यू०आर० कोड स्टैंड (QR code stand) दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालु सिंगल क्यूआर कोड स्कैन (Single QR code scan) कर विभिन्न डिजिटल ट्रांजैक्शन से राशि मंदिर को दान कर सकेंगे ।
बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी द्वारा पीओएस स्वाइपिंग डिवाइस के माध्यम से 1,111 रुपये महाबोधि मंदिर को दान दिया गया । इस अवसर पर सचिव, बीटीएमसी श्री एन दोरजी, मुख्य पुजारी भिक्खु चलिन्दा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, बीटीएमसी सदस्य श्री अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बौद्ध भिक्षु उपस्थित थे।