जमालपुर में एक शादी के दौरान बारातियों ने डांस करते वक्त अपने हाथों में अवैध देशी हथियार लहड़ाते हुए बनाया वीडियो

मनीष कुमार
मुंगेर :जिला के जमालपुर प्रखंड के ईस्ट कॉलोनी थाने के अंतर्गत में नहीं थम रहा तमंचे पर डिस्को का सिलसिला। फिर सामने आया वीडियो। पूर्व में भी वायरल वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने हथियारों का जखीरा  बरामद कर चुका है। मुंगेर शादी ब्याह एवं पर्व त्योहारों के मौके पर हथियारों के साथ डांस करना जमालपुर में अब शायद मामूली घटना हो गई है। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही है। जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक हाथ में अवैध हथियार लेकर डांस करते महिलाओं के साथ डीजे की धुन पर डांस करता दिख रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है। घटना ईस्ट कॉलोनी थाना इलाके की है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर शादी थी। बारात निकलने के दौरान युवक अचानक डीजे की धुन पर नाच रही महिलाओं के बीच पहुंच गया।और डांस कर रही महिलाओं के बीच थिरकने लगा। देखते ही देखते उसने अपना गन निकाल लिया और गन को हाथ में लेकर डांस करने लगा ।  ईस्ट कॉलोनी एसएचओ विजय कुमार यादवेंदू से इस वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में इससे पहले भी बीते 6 मार्च को शिवरात्रि पर शिवजी के बारात के दौरान तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सदर एसडीपीओ ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में गन चलाते हुए युवक की पहचान की थी। और बाद में जब युवक के घर छापेमारी की गई थी तो एक दो नहीं, बल्कि हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मुंगरौड़ा मोहल्ला निवासी बाल किशोर चौरसिया के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई थी। 

वही आज शादी की वीडियो तेजी से वायरल जो हो रहा है जिसमे एक युवक देशी तमंचे को लहड़ाते हुए महिला के साथ डीजे पर डांस कर रहा है या वायरल वीडयो के बारे में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने कहा कि ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष को कहा है की इस वीडियो को जांच कर किस घर मे शादी हुई है इसकी भी जांच कर जो युवक दोषी होगा उसपर कानूनी कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *