किसी से बदला नहीं लिया जायेगा और नहीं बिना कारण जेल, आम आवाम की सरकार होगी व जख्मों पर मरहम लगाने का काम नयी सरकार करेगी ।
विजय शंकर
इस्लामाबाद :सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई । इस वोटिंग में इमरान सरकार गिर गई और इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए । इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया देर रात शुरू हुई । वोटिंग के ठीक पहले स्पीकर ने पहले इस्तीफा दे दिया है । उनकी जगह दूसरे नेता स्पीकर के चेयर पर बैठे हैं । अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े जिससे इमरान सरकार गिर गयी । अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान की हार के बाद पुरे पकिस्तान में दीवाली व जश्न का माहौल है और पटाखे -आतिशबाजी की जा रही है ।
देर रात तक बारी -बारी से सांसदों के बोलने का सिलसिला चल रहा था और सांसदों ने अपने अपने स्तर से नई सरकार, नई उम्मीदें और नई व्यवस्था के बारे मे जानकारी दें रहे थे । सभी सांसदों का कहना था कि एक नई सरकार बनेगी , बेहतर सरकार बनाई जाएगी जो पूर्व की सरकारों के किये गलत कामों पर, यहां की समस्याओं पर, गरीब गुरवे आवाम की परेशानियों पर मरहम लगाने का काम करेगी ।
नेशनल एसेम्बली के अन्दर इमरान की हार के बाद अव्यवस्था फ़ैल गयी और लोग एक दुसरे को बधाई देते ,गले -गले मिलते नजर आये । हालत ऐसे थे कि एसेम्बली के अध्यक्ष सांसदों से बैठने की अपील करते रहे मगर कोई सांसद उनकी बातों को मान नहीं रहे थे ।
बाद में नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष ने घोषणा की कि वोटों की गिनती पूरी हो गयी है और सांसद शांति से बैठ जाएँ ताकि फैसला सुनाया जा सके । इसके बाद अध्यक्ष ने घोषणा की की बहुमत में इमरान खान हार गए और विपक्ष 174 वोटों के साथ जीत गया है ।
नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष ने सबसे पहले कहा कि आज सदन में नवाज शरीफ साहब की कमी खल रही है । और फिर बाद में आसन की तरफ से शाहबाज शरीफ को सबसे पहले बोलने का मौका दिया गया । शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि अब एक नई सुबह शुरू होने वाली है और नया पाकिस्तान अब लोगों-आवाम के सामने होगा । मां-बहने और युवाओं-बुजुर्गों की दुआएं अल्लाह ताला ने कबूल कर ली है और अब पाकिस्तान में कानून का राज होगा । किसी से बदला नहीं लिया जाएगा । किसी भी बेकसूर को जेल में नहीं डाला जाएगा और इंसाफ का राज कायम किया जायेगा । उन्होंने आसन को धन्यवाद दिया और विपक्ष को ताकत दिखने के लिए धन्यवाद व आभार जताया ।
बाद में बिलावल भुट्टो को बोलने का मौका दिया गया और तब उन्होंने कहा कि यह बात अब जाहिर हो गई है कि अब पुराना पाकिस्तान फिर से वापस लौट आया है और अब लोगों को यह मानना चाहिए ‘ नथिंग इस इंपॉसिबल” अगर इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है । और विपक्ष की ताकत ने नई सरकार बनाने का काम किया है । नेशनल एसेम्बली में आज यह बात साबित हो गयी है कि जनता चाहे तो सब कुछ कर सकती है ।