vijay shankar
पटना : बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के माननीय अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि का निर्णय स्वागतयोग्य और सराहनीय कदम है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार ने 18 हजार 219 उन आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं को पुर्नबहाल करने का भी निर्णय लिया है। जिन्हें समय-समय पर किसी कारणवश चयनमुक्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि नए वर्ष पर पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार प्रदेश की महिलाओं को सामाजिक रूप से सबल और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटे हुए हैं। आज की तारीख में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण का अनोखा नजीर पेश कर रहे हैं। राज्य का विकास और राज्यवासियों कल्याण ही हमारी सरकार की पहचान है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार में समाज का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है। अपने इस ऐतिहासिक निर्णय से मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुनः साबित किया कि राज्य सरकार सभी के हितों की चिंता करती है और फिर उनके सहूलियत के लिए आवश्यक पहल और प्रयास भी करती है।
उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की मानदेय में वृद्धि होने से उनके अंदर आत्मविश्वास भाव मजबूत होगा। इससे और अधिक तत्परता से बिहार के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और भारत के विकास के लिए गांवो को पहले विकसित करना जरूरी है। पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का महत्वपूर्ण फैसला गांव की विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।