धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमाशंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिम्मत एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज हिम्मत एप में एक अलर्ट आने पर तुरंत उस मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि एक मरीज मनोज कुमार तिवारी ने जैसे ही अपना हेल्थ स्टेटस उपलोड किया उसके हेल्थ का अलर्ट कंट्रोल रूम को आ गया। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डॉक्टर एस.एम. जफरुल्लाह ने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी। डॉ. जफरुल्लाह ने उपायुक्त को बताया कि इस पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल तय मानक से कम है और इसे तुरंत अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। उपायुक्त ने तुरंत इंसिडेंट कमांडर को मरीज को अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया। अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही मरीज का इलाज शुरू हुआ। चिकित्सकों के अनुसार अब वह मरीज खतरे से बाहर है। प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, होम आइसोलेशन, रूपेश मिश्रा ने बताया कि जिले में एसम्प्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेशन में रहने के लिए हिम्मत एप से आवेदन करना होता है। इस दौरान हर 3 घंटे पर अपना ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट, टेम्परेचर आदि हेल्थ स्टेटस एप पर अपलोड करना होता है। होम आइसोलेशन के लिए एक विशेष एप टेक्निकल सेल के शकुन और इनकी टीम के द्वरा विकसित किया गया है। जिससे होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातर मोनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाती है।