विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के द्वारा सहाय सदन बेली रोड पटना में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि देश की एकता अखंडता को एकजुट बनाए रखने में कायस्थों की महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री एवं कायस्थ पत्रिका के प्रधान संपादक मनहर कृष्ण अतुल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कायस्थ समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती माया श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी । प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है । महासभा पटना जिला के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि देश आज संक्रमण काल से गुजर रहा है अतः कायस्थों को और भी एकजुट होने की आवश्यकता है ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार , देवराज श्रीमती माया श्रीवास्तव, अमर कुमार सिन्हा , प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा संयुक्त महामंत्री श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा , अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा , पटना जिला के अध्यक्ष अजीत कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अभिषेक आनंद , श्रीमती सुलवा सिन्हा, श्रीमती सीमा वर्मा , आलोक कुमार , रितेश रंजन ,उत्कर्ष सिन्हा, श्रीमती सोनिया सिंह, प्रदेश सचिव अमरेश प्रसाद, प्रदीप कुमार सिन्हा , निखिल कुमार, नीरज कुमार ,वीरेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार सिन्हा ,मुरारी प्रसाद, श्रीमती नीलम प्रसाद , श्रीमती शशि बल्दी हार उपस्थित थे ।