समाज के हर तबके को कैंसर से लड़ने के लिए जागरूक करना जरुरी : डा.अरविन्द 

पटनाl विश्व कैंसर दिवस के मौके पर पटना के कैंसर सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुद्धा कैंसर सेंटर द्वारा रैली का आयोजन किया गया। आज बुद्धा कैंसर सेंटर पटना के कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के साथ सेंटर रूपसपुर नहर चौक से बाएं तरफ की ओर गोला रोड शिव मंदिर तक एक 60-70 लोगों की रैली निकाल कर लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
डॉ अरविन्द ने रैली के दौरान बताया कि किस तरह से कैंसर समाज के लिए हर तबके तक अपनी जकड़ बना रहा हैl अब समय आ गया है जब समाज के लोगो को कैंसर से लड़ने के लिए जागरूक करना ही होगा। बिहार समेत देशभर में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैंl अगर इसी तेजी से कैंसर का केश बढ़ता रहा तो आने वाले समय में हम सभी के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। आकड़ो के मुताबिक हर वर्ष देश में करीब 15 लाख नए कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैंl बात बिहार की करें तो यहाँ हर वर्ष 85 हजार नए कैंसर मरीज मिलते हैंl, बिहार में एक समय में करीब 2 लाख 75 हजार कैंसर के पेशेंट सर्वाइव स्टेज में होते है। ऐसे में इन्हे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हमने बुद्धा कैंसर में दिल्ली एम्स की भूतपूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ की टीम रखी है तथा आधुनिक प्रोटोकॉल द्वारा सभी प्रकार के कैंसर का इलाज करते हैं। हमारे यहां जटिल से जटिल कैंसर का ऑपरेशन अनुभवी कैंसर सर्जन द्वारा होता है। हम इम्यूनोथिरपि द्वारा कैंसर का इलाज करते हैं, इम्यूनोथिरपि कैंसर के इलाज में एक नई एवं काफी कारगर तकनीक हैl

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *