महापौर-उपमहापौर और वार्ड स•47,48,50, 54, 56 में उसी प्रत्याशित को जिताए जो जनहित की समस्या पर साथ खड़ा हो

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना :  जन संघर्ष मोर्चा और पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती बहुत धूमधाम से फोर सीजन कम्युनिटी हॉल पश्चिमी बजरंगपुरी में मनाई गई ।  बैठक में मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। सैदपुर पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क बनाने की मांग को लेकर आगामी 2 अक्टूबर 2022 दिन -रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पावन दिन पर मोर्चा अपनी मांगों को लेकर मानव श्रृंखला सुबह 8:30 से 9:30 तक 1 घंटे का सैदपुर जहां से नाला प्रारंभ होता है, लड्डू अखाड़ा तक किया जायेगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि महापौर-उपमहापौर और वार्ड स•47,48,50, 54, 56 में उसी प्रत्याशित को जिताए जो जनहित के समस्या पर जनता के साथ खड़ा हो।

नाला के किनारे में बसे नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि कि अपने अपने घरों अपनी अपनी कॉलोनीओ और अपनी-अपनी मुहल्लों से निकलकर कतारबद्ध  होकर एक दूसरे के हाथ में हाथ थाम कर जंजीर बनाकर मानव श्रृंखला बनाने का काम करेंगे ।इससे सरकार का ध्यान जन समस्या पर आकर्षित हो। यह नाला खुला रहने के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ों व्यक्तियों को मृत्यु हो जा रहा है और अपराधी लोग भी व्यक्तियों की हत्या कर इस नाला में डालकर छुपा देते,इसलिए लोगों ने इसे मौत का नाला कहने लगे हैं और नाला खुला रहने के कारण इस क्षेत्र के नागरिकों को कई तरह की बीमारियां डेंगू मलेरिया पीलिया कैंसर दम्मा इत्यादि बीमारियों को झेलना पड़ रहा है । 

इस क्षेत्र में डेंगू तो महामारी का रूप धारण कर लिया इसलिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए जन संघर्ष मोर्चा और पाटलिपुत्र नगर विकास समिति द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया है ।  बैठक की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और कार्यक्रम का संचालन पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष भुट्टो खान ने किया । बैठक में प्रमुख एवं गणमान्य लोगों में मो जफिर आलम ,सिद्धार्थ प्रकाश, रामदेव मेहता, राम जी मेहता, साधना राव ,शकुंतला प्रजापति ,छोटू राम, प्रभात कुमार बरुआ ,अमोद कुमार ,सुरेंद्र प्रसाद ,रामचंद्र सिंह ,नैयर कमाल सुजीत कुमार, हलचल कुशवाहा ,विश्वनाथ प्रसाद, सुरेंद्र कुमार चंद्रा ,संजय चंद्रा ,सदन कुमार सिंह ,सुरेंद्र मेहता सरयुग मेहता ,गौरी शंकर प्रसाद ,लोहा सिंह अननद मेहता,इत्यादि प्रमुख है । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *