पटना सिटी एसडीओ एवं पटना सिटी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला जन संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता एवं मोर्चा के उपाध्यक्ष मो• जफीर आलम, राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव , सलमान अख्तर ,डा एकवाल अहमद, मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित, बबलू राम, शकुंतला प्रजापति ,रूबी शर्मा, प्रतिमा देवी, बैधुवाला सिन्हा इत्यादि ने संयुक्त रूप से पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पटना सिटी नगर निगम अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से छठ व्रत को लेकर कुछ निवेदन किया एवं सुझाव भी दिया है ।
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण और अगर छठ के समय गंगा का जलस्तर घट जाने के बाद भी गंगा किनारे दलदल और कीचड़ रहेगा जिसके लिए मुकम्मल व्यवस्था प्रशासन की और से किया जाना चाहिए । इस वर्ष छठ पूजा करने वाले व्रती पिछले वर्ष के अपेक्षा दुगुना होने की सम्भावना है क्योंकि बीते दो वर्षो से कोरोना के कारण बहुत कम लोग ही छठ कर रहे थे । ऐसी परिस्थिति में इस वर्ष छठ में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ का दबाव वढ जाएगा। नेताओं ने सुझाव दिया कि शनिचरा मंदिर तालाब जैसे कई अन्य तालाबों को विकसित कर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा ।
नेताओं ने सुझाव दिया कि गंगा किनारे भीड़ का दबाव कम हो, इसके लिए अगर जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर शनिचरा मंदिर पुल के पास 1000 वर्ग मीटर में फैले तालाब को साफ सफाई कर गंदा पानी निकाल कर, सुसज्जित करके तलाव में गंगा जल भर के छठ व्रतियों को छठ में अर्ध देने के लिए प्रेरित किया जाए तो निश्चित रूप से पटेल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी ,प्रयाग नगर, पल्लवी नगर, बनवारी चौक, संदलपुर ,विकास नगर, अलका कॉलोनी, जय महावीर कॉलोनी, श्री राम नगर ,पशुपति नगर, परशुराम नगर, अशोका बिहार इत्यादि कॉलोनी में रहने रहने वाली छत वर्तियों को सहूलियत होगी और शनिचरा मंदिर तलाव में छठ का अर्घ्य इस क्षेत्र के महिलायें दे सकती है। शनिदेव मंदिर तालाब बन जाने से टेकारी घाट चौधरी टोला घाट, पथरीघाट, कदम घाट और घघा घाट पर भीड़ भी कम हो जाएगी । नेताओं ने सुझाव दिया की ऐसे ही कई अन्य तालाबों को विकसित कर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा ।