नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आधुनिक भारत के महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी का 113 वाॅ जयंती और महान क्रांतिकारी शहीदे ए आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी के 92 वाॅ शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह विचार गोष्ठी का आयोजन गणपति उत्सव हॉल कैमाशिकोह पटना सिटी में हुआ।

विचार गोष्टी का विषय सामाजिक क्रांति और लालू प्रसाद। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और संचालन उमेश पंडित ने किया ।

प्रदीप मेहता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि लालू प्रसाद सदियों-सदियों तक सामाजिक परिवर्तन के लिए याद किये जाएंगे क्योंकि उन्होंने अन्याय और और असमानता तानाशाही और जुल्मी सत्ता के खिलाफ लड़े हैं। और लालू प्रसाद जी कहते हैं मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगो को आपस में लड़ते हैं वह हरा नहीं सकते ,इसलिए साजिश से फंसाते हैं। और वे कहते हैं ना डरा ,ना झुका, सदा लड़ा हूॅ और मै जब तक जीवित हूं तब तक लड़ता ही रहूँगा ।

विचागोष्टी में निम्नांकित प्रमुख साथियों ने अपना विचार दिए हैं, जिसमें श्री त्रिलोक सिंह निषाद ,राजाराम यादव पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ,राजद के प्रदेश महासचिव एवं पटना महानगर प्रभारी श्रीमती मधु मंजरी ,बसीउद्दीन अहमद ,श्री राजेश रजक ,शिक्षाविद विजय सिंह यादव ,शकुंतला प्रजापति ,अजीत सिंह कुशवाहा ,श्रवण मेहता,बबलू राम कारू यादव पन्ना लालयादव ,छोटू राम रंजीत गुप्ता, धूमन कुमार इत्यादि। सभी साथियों ने एक स्वर से श्री लालू प्रसाद जी को स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *