बिहार ब्यूरो
पटना : दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट मामले में एनआईए ने गुरुवार को पटना के एनआईए कोर्ट में पाक नागरिक समेत पांच आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी । इसमें चार आरोपित न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं, जबकि पाक नागरिक इकबाल मोहम्मद इलियास हाफिज अभी फरार है । विदेश में रहने के कारण एनआईए अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
गुरुवार को पटना के एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में चार्जशीट दायर की गई। जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट की गई है, उनमें हैदराबाद निवासी सगे भाई नासिर मलिक और इमरान मलिक के अलावा यूपी के शामली निवासी काफिल अहमद और हाजी सलीम भी शामिल हैं। एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम ब्लास्ट कांड में पाकिस्तानी नागरिक इकबाल मो. इलियास हाफिज की प्रमुख भूमिका है, वह पाकिस्तान में रहता है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इसके नाम का खुलासा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को पार्सल बम ब्लास्ट हुआ था। हालांकि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था। पार्सल में विस्फोटक लिक्विड रूप में था, जिसे बोतल में भरा गया था। बोतल को कपड़ों से लपेटा गया था और कपड़ों की खेप के रूप में इसे बुक किया गया था।