नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला अनुकम्पा समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दो मामलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के नियम 15(1) ‘घ’ के तहत कमाऊ सदस्य के हत्या होने के उपरांत उनके आश्रित/आश्रिता को समूह ‘घ’ में सरकारी नौकरी हेतु सहमति प्रदान की गई।
मृतक स्व. राम मनोज दास की आश्रिता श्रीमती ललिता देवी, पता- व्लोन क्लब हवाई अड्डा, बी.वी. कॉलेज, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना तथा मृतक स्व. मधुसुदन पासवान की आश्रिता श्रीमती रेखा देवी, पता-ईशानगर, थाना-घोसवरी, जिला-पटना को अधिनियम के तहत समूह ‘घ’ में सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु समिति द्वारा सहमति प्रदान की गई।