निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सबसे अधिक जरूरी है मतदाता सूची में आपका नाम होना; आप सभी स्वयं का एवं अपने परिचित व्यक्तियों का आज ही इसमें नाम जुडवाएंः डीएम ने किया आहवान

———————————–

मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करेंः डीएम ने छात्राओं एवं प्राध्यापकों से की अपील
——————————————

जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः डीएम

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने अर्हता प्राप्त शत-प्रतिशत विद्यार्थियों से फोटो निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया है। वे आज पटना वीमेंस कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) में छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे महान संविधान निर्माताओं द्वारा संविधान में सार्वभौम वयस्क मताधिकार का जो प्रावधान किया गया है वह अतुलनीय एवं बहुमूल्य है। त्रुटिरहित मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में नाम रहना निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी का प्रथम सोपान है। यह आपकी जिम्मेदारी है। मतदाता सूची में नाम रहना वोट देने की पहली शर्त के साथ ही एक अच्छे नागरिक होने का प्रमाण भी है। यह आपके अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक होने तथा एक सजग नागरिक होने का द्योतक भी है। इस सबसे अधिक यह इसका निर्धारण करता है कि आपके ऊपर शासन कौन करेगा। डीएम ने कहा कि आपको इसका अवसर प्रदान किया जा रहा है। आप सभी छात्राएँ समाज के एम्बेसडर हैं। आप इसमें अवश्य भागीदारी करें। मतदाता सूची में खुद अपना नाम जुड़वाएं। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। हमलोग आपको इसके लिए सारी सुविधा प्रदान कर रहे है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा चुनाव हमारे यहाँ का सबसे बड़ा उत्सव है। हमारा राज्य बिहार लोकतंत्र की जननी है। 1,000 से अधिक साल तक पाटलिपुत्र को अनेक महान साम्राज्यों की राजधानी होने का गौरव प्राप्त है। इतने ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राज्य एवं जिला का निवासी होने तथा इतने प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा होने से निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति आपका दायित्व और बढ़ जाता है। आप सभी से अपील है कि आज ही मतदाता सूची में अपना एवं अपने सभी परिचित व्यक्तियों का नाम शामिल कराएं।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई पड़ती है जो अच्छी बात नहीं है। मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताने के लिए तथा मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र सजग, सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है। आप सभी से भी अनुरोध है कि जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। आप जैसे यंग, डायनामिक एवं टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली छात्रा ऑनलाईन माध्यम से वोटर हेल्पलाईन ऐप एवं https://voters.eci.gov.in/ से आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाईन माध्यम से भी अपने-अपने बूथ, प्रखंड, अनुमंडल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन दिया जा सकता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत पटना जिला के सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में अभी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) के तहत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूरे जिले में लगभग 65 कॉलेज को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। ईएलसी सभी महाविद्यालयों में गठित है। ईएलसी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य युवा और भावी मतदाताओं के बीच चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में कैम्पस एम्बेसडर की भी मुख्य भूमिका है। हर एक कॉलेज में इन्हें नियुक्त किया गया है। इस कॉलेज में भी ये सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। कैम्पस एम्बेसडर सभी छात्र-छात्राओं तथा निर्वाचन तंत्र के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं तथा मतदाता पंजीकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने में यह काफी सहायक साबित होता है।

छात्राओं को लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी समझाते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र आज के समय में उपलब्ध शासन प्रणालियों में से सर्वाेत्तम शासन प्रणाली है। हमारे संसदीय प्रणाली तथा अप्रत्यक्ष लोकतंत्र की समृद्धि में भारत निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। पूरी दुनिया में यह काफी प्रतिष्ठित संस्था है। इतने बड़े देश में समय-समय पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में चुनाव कराकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा काफी अप्रतिम कार्य किया जाता है। छात्राओं की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी प्रतिष्ठित महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं। यहाँ प्रवेश पाना बहुत बड़ी बात है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आप सभी निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें। अभी दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आप सभी, अपने परिवार, सगे-संबंधियों, आस-पड़ोस के सभी निवासियों का नाम फोटो निर्वाचक सूची में शामिल कराएं। इसमें नाम शामिल हो जाने पर सभी को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। Voter Helpline App या https://voters.eci.gov.in/ से आप सुविधाजनक ढंग से जहाँ हैं वहीं से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) को किया गया है। दावा एवं आपत्ति दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक दिया जा सकता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए लगभग डेढ़ लाख फॉर्म-6 प्राप्त हुआ है। दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। फॉर्म-6 नया मतदाता बनने के लिए, फॉर्म-6क भारत से बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए, फॉर्म-6ख स्वैच्छिक रूप से आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए, फॉर्म-7 निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए एवं फॉर्म-8 पता परिवर्तन, PwD चिह्नीकरण, मतदाता सूची में संशोधन या अपने ईपिक में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। जन्म तिथि प्रमाण (आधार), सामान्य निवास स्थान का प्रमाण तथा फोटोग्राफ्स के आधार पर कोई भी योग्य नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं। वे सभी योग्य व्यक्ति जो वर्ष में चार अर्हता तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर में से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों, निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 6 में कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम ऐप (PwD मतदाताआंे हेतु) के द्वारा किया जा सकता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि योग्य मतदाताओं को सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर है। अधिकारियों द्वारा जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। ऑफ लाईन आवेदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

आज के ईएलसी कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ-ग्रहण कराया गया। पटना वीमेंस कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम तनीषा एसी तथा राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं ईएलसी की नोडल ऑफिसर डॉ. विनीता प्रियदर्शी द्वारा सभी छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाते हुए निर्वाचक सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रोत्साहित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा छात्राओं को पंजीकरण के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी से अपना-अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया गया। विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन द्वारा सभी अर्हता प्राप्त छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना द्वारा विभिन्न प्रारूपों एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैंपस एम्बेसडर्स द्वारा सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं से विस्तार से वार्ता की गई। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला पदाधिकारी ने सभी वयस्क नागरिकों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *