Vishwapati
पटना। एनएमसीएच में सफाई कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में आंदोलन तेज कर दिया गया है । आंदोलन के समर्थन में कई श्रमिक संगठन भी सामने आ गए हैं।
छंटनी के विरोध में आज अस्पताल परिसर में दिनभर नारेबाजी होती रहे।
सफाई मजदूर यूनियन, सीटू की अोर से नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना में यूनियन के महासचिव शंकर साह के नेतृत्व में सफाई मजदूरों की आम सभा आयोजित हुई।
नालंदा मेडिकल कॉलेज में 10 वर्षों से कार्य कर रहे सफाई मजदूरों को कॉलेज प्रशासन और ठेकेदार के मिलीभगत से हटा दिया गया है।
ज्ञात हो कि 80 से 85 प्रतिशत महिला सफाई मजदूर है, जो दलित समाज से आती हैं।
सफाई मजदूर यूनियन,सीटू ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे सफाई मजदूर कर्मचारियों को अविलंब बहाल कर उसे स्थायी करने की मांग की है वक्ताओं ने कहा कि। सफाई मजदूर पुरुष महिला ने अनशन चालू कर दिया।
सफाई मजदूर यूनियन, सीटू के महासचिव शंकर शाह की अध्यक्षता में सभा एवम् आंदोलन चल रहा है।
उसी क्रम में सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी, सीपीआईएम के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, एडवा के जिला सचिव सरिता पांडेय ने आंदोलन को समर्थन देते हुए सभा को संबोधित किया। पूरे कहा कि सेवा में वापस बहाली नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
