नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ और कायस्थ समुदाय के शीर्षस्थ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार से होने वाली 24 सीटों के चुनाव में राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव से कायस्थ नेताओं को भी टिकट देने का अनुरोध किया है। श्री मल्लिक ने राजद सुप्रीमो से कहा की वे कायस्थ समाज के नेताओं को चुनाव में कायस्थ बाहुल्य क्षेत्र से टिकट देने का काम करें। उन्होंने कहा की स्थानीय प्राधिकार से होने वाली कई सीटों पर कायस्थ समुदाय का अच्छा खासा दबदबा हैं और कायस्थों की यह संख्या किसी भी राजनीतिक दल का खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा की राजद छोड़ सभी राजनीतिक पार्टीयां स्थानीय प्राधिकार के इस चुनाव में केबल पूंजीपतियों को ही टिकट देती हैं।
श्री मल्लिक ने कहा श्री लालू प्रसाद जी जाति नहीं बल्कि जमात के नेता हैं और उन्होंने सदैव सभी जाति के नेताओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की राजद एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया और वह चुनाव जीत कर आए हैं। उन्होंने कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास हैं की राजद सुप्रीमों कायस्थ समुदाय का सम्मान करते हुए कायस्थ नेताओं को भी विधान परिषद चुनाव में टिकट देंगे। श्री मल्लिक ने कहा की वर्तमान राजनीतिक हालात में कायस्थ समुदाय का सम्मान राष्ट्रीय जनता दल में ही हैं।