शिला की पूजा -अर्चना शुरू , मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया 

vijay shankar

पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी अनुमंडलीय क्षेत्र में  राजा घाट, आलमगंज में  18 किलो वजन का पत्थर गंगा नदी के पानी में तैरता हुआ मिला जिसके ऊपर श्री राम लिखा हुआ है । आलमगंज में गंगा किनारे बैठने वालों ने जब श्री राम लिखा हुआ पत्थर गंगा में तैरता देखा तो पुरे गंगा घाटों पर यह बात आग की तरह फ़ैल गयी जिसे देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ गयी । गंगा में तैरता हुआ मिले इस श्री राम लिखे शिले को लोग फूलों से पूजा करने लगे और बाद में पूजन कीरतन के बाद दर्शनार्थ मंदिर में रख दिया गया । जिसे देखने के लिए दिनभर काफी संख्या में राम भक्त आते रहे और पूजा करते रहे । श्री राम लिखे शिले को लेकर पुरे पटना सिटी क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं और कई लोग इसे राम सेतु से बहकर आई शिला भी मान रहे हैं क्योंकि 18 किलो वजन का होने के बाद भी पानी में तैरता मिला है  । शिला देखने में भी काफी प्राचीन स्वरूप का दीखता है  ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *