vijay shankar
पटना सिटी : देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के आगमन पर पटना सिटी के मालसलामी मुहल्ले स्थित सुमित्रा सदन परिसर , अशोक राज पथ पर रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष और बिहार आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने झंडोतोलन किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार के आलावा बिजय कुमार यादव , नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अफजल इमाम , रोटरी पटना सिटी सम्राट से जुड़े तमाम भूतपूर्व अध्यक्षगण, क्लब बोर्ड सदस्यगण,महिला, पुरुष रोटरी सदस्यों के साथ साथ रोट्रैक्ट क्लब आफ पटना सिटी सम्राट के सदस्यों ने भी झंडोतोलन कार्यक्रम में भागीदारी निभायी । इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया ।