विजय शंकर
पटना : टीम आदि मेहता की ओर से आज 5 लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल रूप कराया गया । इससे वार्ड के लोगों ने आदि मेहता को साधुवाद दिया है ।
यह जानकारी देते हुए आदि मेहता ने कहा कि आपका आशीर्वाद, हमारी सेवा हमारी भावना है । टीम आदि मेहता की पहचान की पहचान भी यही है ।
वार्ड नंबर 48 के भावी पार्षद प्रत्याशी आदि मेहता ने कहा कि जनता और गरीब-गुरुबों की सेवा और लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए उनका संघर्ष जारी है । साथ ही वार्ड के लोगों की नी:स्वार्थ सेवा हमेशा करने की कोशिश होती है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *