Vijay shankar

पटना। पटना जिला प्रशासन की और से जहां मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं को लुभाने के लिए पहली बार ऐसा प्रयास चल रहा है जिससे वोट देने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहन मिले । वोट जरूर करें, वोट देने वाले मतदाताओं को चिकित्सा में छूट, दवाई में छूट, पर्ची बनाने में छूट देने की घोषणा की गई है।  नोबेल हॉस्पिटल , कांटी फैक्टरी रोड और बिमल हॉस्पिटल ,सगुना मोड़ ने चिकित्सा में छूट देने की घोषणा कर नई परंपरा की शुरुआत की है । इसके अतिरिक्त दानापुर के ब्रेव ब्रेक कोर्टयार्ड ,रेस्टोरेंट ने भी देने की घोषणा की है कि वोट के निशान उंगली पर होंगे तो बिल पर 15% छूट वे ग्राहकों को देंगे।

 

लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01.06.2024 को निर्धारित है। NOBEL HOSPITAL, कांटी फैक्ट्री रोड, पटना ने घोषणा की है कि दिनांक 01.06.2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखा कर हर मतदाता मुफ्त ओपीडी सेवा तथा जांच पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट तब तक मान्य है जब तक उनकी उंगली पर स्याही का निशान रहेगा।

साथ ही डॉ विमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सगुना मोड़, पटना ने घोषणा की है कि दिनांक 01.06.2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखा कर हर मतदाता मुफ्त ओपीडी सेवा प्राप्त कर सकते हैं तथा जांच में भी 10% की छूट दी जाएगी। यह छूट दिनांक 01.06.2024 से 30.06.2024 तक मिलेगी।

कैफे एवं रेस्टोरेंट BREWBAKES COURTYARD, दानापुर द्वारा 1 जून को मतदान कर उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले हर मतदाता को 1 जून से 5 जून तक हरेक बिल पर 15% की छूट देने की घोषणा की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *