मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर पर बने गंगा पुल के चालू होने से लोगो ने मनाया दीपावली।घर दुकान और चौक चौराहों पर जलाए दीपक तथा पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी गयी । इस खुशियों में शामिल होने से मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार सड़को पर उतर आये जिसमें शहर वासियों ने भी शामिल होकर ख़ुशी मनाई ।
मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल श्री कृष्ण सेतु के उद्घाटन के साथ ही मुंगेर के विकास का द्वार खुला और इस उपलक्ष में जिले वासियों ने आज के दिन दीपोत्सव यानी दीपावली के रूप में मनाया । शहर की दुकानों और घरों में साथ ही चौक चौराहा पर दीप जला कर पटाखे फोड़े और मिठाई बाट कर लोगो के बीच खुशियां मनाई ।
उल्लेखनीय है कि 20 साल के लंबे अवधि के बाद मुंगेर जिले को यह पुल सौगात के रूप में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गतकडी के द्वारा जिले वासियों को मिला है और यह पुल राष्ट्र की जनता को सौंप दिया गया है ।
वही मुंगेर गंगा नदी के बने श्री कृष्ण सेतु के उद्घाटन के साथ ही मुंगेर की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई । आज से 20 साल पहले 2002 के दिसंबर महीने में तत्कालीन दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था तो उस समय भी यहां के लोगों ने दीप जलाकर अपने घरों पर दीपोत्सव मनाया था ।
शहर के पंडित दीनदयाल चौक विजय चौक पर स्वर्ण दीप जलाया गया और चौक को काफी ही अच्छे ढंग से रंगोली बनाकर सजाया गया था ।मौके पर इस खुसी में शामिल होने के लिए मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार, अपने बिभागीय अधिकारियों के साथ शहर के सड़को पर आए । वही शहर वासियों ने भी उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आज जनता का साथ मिला तो ही पूल का निर्माण और लोकार्पण संभव हो पाया । श्री कृष्ण सेतु आज विकास का एक फूल बन गया है। 20 साल से लंबे इंतजार के बाद यह खुशी नसीब हुई है और आज पूल का उद्घाटन करते हुए आम जनता के लिए खोल दिया गया है, अब पूल के माध्यम विकास जो है वह जिले की ओर आएगा , मिथिलांचल और योग नगरी के बीच संबंध और मजबूत होगें । यही वजह है कि शहर वासियों ने दीप जलाया और खुशियां मनाई ।
यहां की जनता ने बताया कि जब हम बच्चे थे तभी मुंगेर की गंगा पार रेल सह सड़क पुल की नींव डाली गई थी । अब आधी उम्र पार हो गयी है तब आज इस पुल का लोकार्पण हुआ जो अब जनता को सौंपा गया है । यहां की जनता की इस खुशी में शामिल होकर हम भी बहुत अपने आप को गर्व महसूस कर रहे है कि हमारी पोस्टिंग इस मुंगेर शहर में हुई और जो कुछ इस पुल के एप्रोच पथ तथा पुल कार्य अधूरा था जिसे हमने अपने दिशा निर्देश में जल्द से जल्द पूरा करवाया जिससे आज शहर वासियों को सुपुर्द किया गया । अब इस प्रमण्डल में विकास की लहर दौड़ेगी।
वही इस दीपोत्सव में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार और जिलापरिषद अध्यक्ष साधना देवी ,भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमेधा आर्य ,भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अरुण यादव समेत ने शहर के पंडित दिन दयाल चौक > पे एक साथ दिप जलाकर दीपोत्सव मनाया । वही स्थानीय महिला प्रीति कुमारी ने कहा कि आज बहुत अच्छा munger bridge दिन है । मुंगेर वासियों के लिए आज की तारीख को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा । मै भी आज सड़को पर निकल गई हूं इस गंगा पर बने पुल के चालू होने से मुंगेर ,बेगूसराय, खगड़िया में आने जाने में अब आसानी हो जाएगी और जो इस झेत्र में विकास रुक गई थी अब विकास की लहर दौड़ेगी।लोग अपनी व्यवसाय को चार चांद लगा लेंगे ।