विजय साह,
टेढ़ागाछ (किशनगंज)।हाल के दिनों में डेंगू बुखार की वजह से लोग परेशान हैंऔर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में आशा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।आशा दिवस के शुभ अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने बताया कि सभी पंचायतों की आशा कार्यकर्ताओ को इस अवसर पर जानकारी दिया गया कि अपने क्षेत्र में कहीं भी डेंगू, मलेरिया, टीवी, सूगर, कुष्ठ रोग, लेप्रोसी आदि मिले तो चिन्हित करें और पीएचसी जानकारी उपलब्ध कराऐं।
वही प्रभारी चिकित्सक ने डेंगू ,मलेरिया,टीवी आदि ऐसे गंभीर बिमारियों के लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और कहा गया पंचायत में अगर बीमार व्यक्ति कोई दिखाई देता है, उसे आदर पूर्वक इलाज के लिए अस्पताल लाना है। उस मरीज में अगर बीमारी के लक्षण पाया जाता हैं, तो उनका स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क इलाज किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन के तरफ से निशुल्क दवा भी दी जाएगी। साथ हीं साथ संबंधित आशा कार्यकर्ता को मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ₹50 भी दिया जाएगा। उन्हें भी चिन्हित कर अस्पताल लाने की जरूरत है। अस्पताल में उनका भी समुचित इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल बीसीएम वकील अहमद के साथ प्रखंड की सभी आशा दीदी मौजूद रहीं।