पीएम का संदेश पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर
आरा

आरा।भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ दीपक सिंह और उनकी नव विवाहिता पत्नी अर्चना के सफल,सुखद एवं हर्षमय वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तरफ से नव दंपती को शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक सिंह के पिता रमेश प्रसाद सिंह के नाम भेजे शुभकामना संदेश में वर वधु दीपक और अर्चना के सुखमय दाम्पत्य जीवन और दोनों के एक दूसरे का साथ निभाते हुए आगे बढ़ने व स्नेहपूर्वक दायित्वो का निर्वहन करने की शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने नव दम्पति को हर्षोल्लास के साथ गृहस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं भी दी है।परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश के मंगलवार को दीपक के गांव पैठानपुर पहुंचने के बाद परिवार और ग्रामीणों के बीच हर्ष की लहर है।
सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि गत 19 मई को भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक सिंह के वैवाहिक समारोह को लेकर समर्थको, शुभचिंतकों और भाजपा के प्रदेश से लेकर जिला और बुथ स्तरीय नेताओ कार्यकर्ताओ के सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामना देने का तांता लगा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *