Yogesh suryawanshi
सिवनी/कुरई/मेटेवानी,(मध्य प्रदेश) कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेटेवानी आर टी ओ चेक पोष्ट पर विधान सभा चुनाव को देखते हुए सधन वाहन चेकिंग अन्तर्राजियय थानों की सीमा पर एस एस टी,बहु विभागीय टीम के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धर पकड़ जारी है। इसी दौरान नागपुर की ओर से आ रही वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 22 जेड बी 7863 की चेकिंग के दौरान 13 ग्राम स्मेक पाउडर कीमत 1लाख पचास हजार रुपये एवं कार को जप्त किया गया।कार में सवार हर्ष सनोडिया उम्र 23 वर्ष निवासी भैरोगंज सिवनी, विस्वास उइके उम्र 24 वर्ष निवासी मोहगांव सड़क, विवेक सिंह बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी लुघरवाड़ा सिवनी, हर्ष बरकड़े उम्र 21 वर्ष निवासी खांडसा के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय भूमिका- लक्ष्मण सिंह झरिया थाना प्रभारी कुरई, उपनिरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 209 सत्यकुमार इनवाती, प्रधान आरक्षक महेंद्र परतेती, आरक्षक 626 अविनाश पांडे, आरक्षक 762 बालचंद नगरधने, आरक्षक 68 उमाकांत डहाके की भूमिका रही।