धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमाशंकर सिंह ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिला अंतर्गत कोरोना मरीजो के उपचार के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा उपलब्ध उपलब्ध कराए गए बेड़ों एवं संसाधनों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्धारित ट्रीटमेंट प्रोटोकोल, निर्धारित दर, शर्तों एवं एसओपी का पालन करते हुए 50% बेड़ों को कोविड बेड के रूप में चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी निजी चिकित्सा संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए संस्थान अंतर्गत कुल बेड़ों की संख्या, कोविड के लिए रक्षित बेड़ों की संख्या, कोविड उपचार में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की सूचना एकत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दल बनाते हुए निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए गए बेड़ों एवं संसाधनों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।