vijay shankar
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ इण्डो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के डॉ0 कृष्ण कुमार सिन्हा, वरीय पर्यावरणीय विशेषज्ञ एवं मधुरा घोश मुखर्जी, एक्जीक्यूटिव के साथ बैठक हुई ।
चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य इण्डो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा औद्योगिक जल प्रबंधन में दिए जानेवाले ससटेन अवार्ड 2022 के संबंध में जानकारी देना है जिससे कि अधिकाधिक लोग इससे अवगत होकर इस अवार्ड के लिए आवेदन कर सकें ।
इण्डो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि डॉ0 कृष्ण कुमार सिन्हा, वरीय पर्यावरणीय विशेषज्ञ एवं मधुरा घोश मुखर्जी, एक्जीक्यूटिव ने बताया कि औद्योगिक जल प्रबंधन में ससटेन अवार्ड 2022 माह दिसम्बर में कोलकता में दिया जाएगा । इसमें औद्योगिक क्षेत्र के इकाइयों के साथ-साथ बाहर की कम्पनियॉं भी भाग ले सकती हैं । ऐसी इकाईयॉं जिनके प्लांट से गंदा जल निकलने के बाद उसे प्रोसेस करके इटीपी के माध्यम से स्वच्छ जल बाहर निकालती हैं उन्हें यह अवार्ड के लिए चयनीत किया जाएगा । इस अवार्ड को पानेवाले इकाइयॉं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिलेगी एवं जर्मनी के उद्योग संघों से औद्योगिक जल प्रबंधन में परामर्श एवं सहयोग मिलेगा । इस अवार्ड के लिए तीन राज्य यथा – बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखंड को चयनित किया गया है । इण्डो-जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ने बताया कि इस संबंध में औद्योगिक क्षेत्रों में भी जाकर उद्यमियों को औद्योगिक जल प्रबंधन के संबंध में परामर्श दिया जा रहा है ।
इस अवसर पर चैम्बर के सम्मानित सदस्यों ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में ड्रेनेज एवं इटीपी की उचित व्यवस्था नहीं होने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि ऐसी परिस्थिति में यदि वे इस अवार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो स्वभाविक है कि वह रद्द हो जाएगा । इसलिए यह आवश्यक है कि बियाडा की ओर से राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में आधरभूत संरचना को बेहतर बनाया जाना चाहिए तभी औद्योगिक जल प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था हो पाएगी ।
बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी के साथ-साथ वरीय सदस्य सुभाष कुमार पटवारी, ए0 के0 पी0 सिन्हा, प्रमोद शर्मा, पशुपति नाथ पाण्डेय, आशीष शंकर, सुनिल सर्राफ, राजीव अग्रवाल, राजा बाबू गुप्ता, के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायी सम्मिलित हुए । चैम्बर के महामंत्री अमित मुखर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।