पुर्णिया के थाना चौक पर आयोजित धरना को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार से की मांग
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पूर्णिया : जाप सुप्रीम पप्पू यादव ने पूर्णिया थाना चौक पर आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारों की बढ़ती GDP में कोसी – सीमांचल की जनता कहां है ? रोजगार कहां है, व्यापार कहां है? शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा कहां है? दूध-मक्का-मखान संपन्न कोसी सीमांचल में फैक्ट्री कहां है? जब कुछ है ही नहीं तो आने वाले चुनावों में ये नेता लोग यहाँ की जनता को क्या दे देंगे?
यह सवाल आज कोसी सीमांचल की आम जनता का है. बाढ़ की समस्या यहाँ नासूर है,जिसका कोई स्थायी समाधान नहीं. पलायन बदस्तूर जारी है, जिस पर कोई बात नहीं. गरीब और गरीबी के मामले में देश का सबसे पिछड़ा इलाका बना दिया, लेकिन इस पर कोई काम नहीं. कोसी सीमांचल का मानव श्रम देश का निर्माण कर रही है, लेकिन श्रमिक आज भी बदहाल फटेहाल हैं । उन्होंने कहा इन्हीं सब सवालों को लेकर हम आज धरना दे रहे हैं और सरकार से अपना हक मांग रहे हैं ।
पप्पू यादव ने लोगों से कहा सोचिये ना, जिन सरकारों को यहाँ की जनता ने चुना, उन्होंने जब 30 साल में कुछ नहीं किया तो – आगे क्या गैरंटी है कि कोसी सीमांचल का विकास ये लोग करेंगे, अगर करना है तो अभी विशेष पैकेज दे, वरना ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है । हम पिछड़े हैं, बदहाल हैं, बेबस हैं, इसलिए अपना हक मांग रहे है, फैक्ट्री की मांग रहे हैं, एयरपोर्ट मांग रहे हैं, एम्स आईआईटी मांग रहे हैं, पूर्णिया के लिए उप राजधानी मांग रहे हैं, ताकि इससे यहाँ रोजगार की सम्भावना का सृजन हो सके । उन्होंने आयोजित धरने को संबोधित करते हुए हमने कोसी सीमांचल की जनता से अपने हक के लिए मुखर होने का आह्वान किया ।