राजभवन ने आरा के कुलपत्ति को अवकाश पर भेजा

मगध विवि के कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद को मिला वीकुसि विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

शाहाबाद ब्यूरो 

आरा। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी को अनिवार्य अवकास पर भेजते हुए मगध विवि के कुलपति प्रो.राजेन्द्र प्रसाद को वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है।

राज्यपाल सह कुलाधिपति के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू  ने इस संबंध में राजभवन की तरफ से आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कुलपति प्रो.तिवारी पर राजभवन द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच समिति को जांच में सहयोग नही करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कुलपति प्रो.तिवारी पर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी जांच को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह और बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो.हनुमान पाण्डेय को जांच समिति का सदस्य बनाकर आरा भेजा गया था।

राजभवन के सचिव ने प्रो.तिवारी को जांच में सहयोग नही करने को लेकर राजभवन की तरफ से स्पष्टीकरण की मांग की बात कही है और पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उन्होंने जो स्पष्टीकरण का जवाब दिया है, वह तथ्य से अलग और स्वीकार करने योग्य नही है।
इसी बात को लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति प्रो.डीपी तिवारी को जांच कार्य पूरा होने तक अनिवार्य अवकास पर जाने का आदेश देते हुए प्रो.राजेन्द्र प्रसाद को वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।

राज्यपाल फागू चौहान के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू  ने देवी प्रसाद तिवारी  द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर टिप्पणी , समिति को जांच में विभिन्न प्रकार की बाधाएं उत्पन्न करने और जांच में कोई सहयोग नहीं करने और समिति के प्रतिवेदन के आधार पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 अद्यतन संशोधित की धारा -10 (3) व 11 की शक्तियों का उपयोग करते हुए कार्रवाई की गयी है । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *