रांची । उग्रवादी संगठन ने राजभवन के ठीक पीछे रातू रोड स्थित देवकमल अस्पताल की दीवार पर पोस्टर चिपका दिया है । पोस्टर लगाकर नक्सली अब शहर तक पहुंच गए हैं और पुलिस को चुनौती दे दी है। शहर के सबसे सुरक्षित और भीड़ वाले इलाके रातू रोड में दीवार पर टीएसपीसी ने पोस्टर चिपकाया है। जानकारी के बाद पोस्टरों को पुलिस ने उखाड़ दिया और जब्त कर लिया ।
पोस्टर में सरकार, पुलिस और एनआईए के खिलाफ बयानबाजी की गई है । इतना ही नहीं कोयला कंपनियों से 16 दिसंबर तक कोयले की कटाई और ढुलाई को बंद करने के लिए कहा गया है। नहीं करने पर उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की बात कही गई है। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से सोमवार को पिपरवार, चान्हो, खलारी, बुढ़मू, बुंडू के अलावा रांची शहर के पंडरा इलाके में भी पोस्टरबाजी की गई थी। पोस्टरबाजी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लिखे थे।
बहरहाल, पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर, कोतवाली और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि पोस्टरबाजी उग्रवादियों की ओर से की गई है या फिर किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ है।