बिहार ब्यूरो
पटना । पूरे बिहार में कोरोना बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। कई निजी अस्पतालों में अभी भी आक्सीजन के अभाव में इलाज चरमरायी है। बीते 24 घंटे 51 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई सख्ती बरत रही है। बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। जहां बीते सोमवार को 7487 मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार को इसमें बेतहाशा तरीके से वृद्धि हुई है। आज सूबे में कोरोना के 10455 नए मामले सामने आए हैं। शासन-प्रशासन समेत आम लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 10455 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो जहां सोमवार 2672 संक्रमित मिले थे, वहीं इसमें कमी आयी है यहां 24 घंटे में 2186 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 449, बेगूसराय में 346, सारण में 530, सहरसा में 163, शेखपुरा 72, वैशाली 334, प. चंपारण में 232, पूर्वी चंपारण 168, जहानाबाद 180, लखीसराय 103, मुजफ्फरपुर 544, नालंदा 375, नवादा 150, मुंगेर 317, समस्तीपुर 157, भोजपुर 157, दरभंगा 81, औरंगाबाद 350, अरवल 146, गया में रिकार्ड 1081, सुपौल 144, सीवान 228, पूर्णिया 294, रोहतास में 139 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 39 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 56354 हो गए हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 106156 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,83,863 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 82.99 पर पहुंच गया है।