नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में अभी तक के हुए सभी अधिवेशन में पारित प्रस्तावों और सभी अध्यक्षों की जीवनी पर बिहार के डा शशि कुमार सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महाधिवेशन 1885 से 2023 हिंदी एवं sessions of the Indian National Congress 1885 to 2023 अंग्रेजी का विमोचन शनिवार को श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, श्री मलिकार्जुन खरगे, श्रीमती प्रियंका गांधी, श्री भूपेश बघेल श्री केसी वेणुगोपाल श्री पवन कुमार बंसल सहित अनेक दिग्गजों ने किया।
यह पुस्तक हिंदी में और “sessions of the Indian National Congress 1885 to 2023 अंग्रेजी में है। इस पुस्तक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक में अट्ठारह सौ पचासी से अब तक हुए 84 अधिवेशन, बीच-बीच में हुए विशेष अधिवेशन, तथा स्थगित अधिवेशन में लिए गए प्रस्ताव का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है साथ ही सभी कांग्रेसी अध्यक्षों का जीवन विवरण भी लिपिबद्ध किया गया है।डॉ शशि कुमार सिंह ने पूर्व में “राजीव गांधी 21वीं सदी की परिकल्पना” नामक शोध ग्रंथ लिखा था जिस पर इन्हें डी लिट की उपाधि मिली और उसका आमुख श्रीमती सोनिया गांधी ने लिखा। इसके अतिरिक्त इन्होंने कांग्रेस के विभिन्न ऐतिहासिक और समसामयिक पक्षों पर अनेकों किताब लिखा है । इस पुस्तक से कांग्रेस एवं देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को जानने में सहायता मिलेगी।इस पुस्तक के लेखक डॉ शशि कुमार सिंह बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से संबंधित है तथा बिहार कांग्रेस में विचार विभाग के चेयरमैन हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *