बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, । अधिवक्ता शिराज कुरैशी की अध्यक्षता में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इस प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर उनके हस्तक्षेप की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात की तस्वीरें राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर डाला है। इसमें उन्होंने लिखा है, अधिवक्ता शिराज कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीरभूम में रामपुरहाट हिंसा में बर्बरता के संबंध में गवर्नर जगदीप धनखड़ को ज्ञापन सौंपा है। वारदात को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने हस्तक्षेप का आग्रह किया क्योंकि राज्य में संविधान और लोकतंत्र का पतन हो रहा है।”