नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ स्पष्ट जनादेश दिया है। इसलिए लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ख्याल करते हुए उन्हें अविलम्ब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस बार का चुनाव भाजपा केवल मोदी जी के नाम पर लड़ी थी जिसे देश की जनता ने पुरे तौर पर खारिज कर दिया है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं था वह केवल मोदी जी के नाम पर हीं वोट मांग रही थी। भाजपा ने कभी एनडीए के नाम पर वोट मांगा हीं नहीं था। पिछले दस वर्षों में एनडीए का कभी कोई स्वरूप खड़ा हीं नहीं हुआ और पिछले दस वर्षों में न कभी बैठक हुई। जिसे आज भाजपा एनडीए कह रही है वह तो केवल कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ केवल सीटों का एडजस्टमेंट था। इसीलिए इन दलों के घोषणा पत्र में काफी विरोधाभास है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जहां अल्पसंख्यकों से आरक्षण छीन लेने की बात की है वहीं चन्द्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का वादा किया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बनारस लोकसभा क्षेत्र से स्वयं नरेन्द्र मोदी जी 2019 का चुनाव लगभग पांच लाख वोटों के अन्तर से जीते थे जबकि इसबार शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद मात्र डेढ़ लाख मतों के अन्तर से हीं जीत पाए। वहीं भाजपा के हीं शंकर लालवानी इन्दौर से दस लाख और शिवराज सिंह चौहान लगभग आठ लाख वोटों के अन्तर से जीत दर्ज की है। इन उदाहरणों से भी यह साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी जी देश की जनता का विश्वास खो चुके हैं इसलिए उन्हें अबतक प्रधानमंत्री पद पर बने रहना नैतिकता और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।