vijay shankar
पटना  ; राजद द्वारा चुनाव आयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कराने की मांग दोहराई गई है। आज बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों की बुलाई गई बैठक में राजद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब मतगणना के अन्तिम परिणाम की घोषणा पोस्टल बैलेट की गिनती करने के बाद हीं की जाती है तो उसकी गणना पहले कराकर उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की घोषणा करने के बाद ईवीएम की गिनती कराने में भी उतना हीं समय लगेगा जितना पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में कराकर अन्तिम परिणाम घोषित करने में। राजद प्रतिनिधि मंडल में शामिल राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के बाद कराने पर अन्तिम परिणाम को प्रभावित करने की कई शिकायतें मिली थी। इसलिए मतगणना की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए यह जरूरी है।राजद के इस मांग को बैठक में शामिल अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया है।

राजद प्रवक्ता ने बताया कि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त जब पटना आए थे तो उस समय भी राजद द्वारा उनके सामने यह मांग रखी गई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बुलाए गए आज की बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और प्रदेश मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे।

राजद द्वारा मतदान केन्द्रों पर पानी के साथ हीं छाया के लिए शामियाना लगाने, सभा आदि के अनुमति के साथ हीं अन्य प्रक्रियाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने, बुथ वाइज आवंटित ईवीएम का नम्बर उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराने की मांग की गई है। राजद ने चुनाव आयोग से पुरे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की अपेक्षा की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *