विजय शंकर
पटना । पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि राजद के दो नेता असम और पश्चिम बंगाल में पार्टी के चुनाव लड़ने की सम्भावनाओं का पता लगा कर लौटे, लेकिन इन राज्यों के किसी भी प्रभावशाली दल ने राजद को घास नहीं डाला । 2019 में राजद के नेता कोलकाता रैली में जिस ममता बनर्जी के साथ हाथ मिला कर खडे़ हुए थे, वह इस चुनाव में इन्हें पांच सीट देने को भी तैयार नहीं हुईं । राजद ने पुलवामा हमले, डोकलाम गतिरोध और किसान आंदोलन की आड़ में तिरंगे के अपमान से लेकर टूलकिट मामले तक हमेशा भारत विरोधी ताकतों के पक्ष में बयान दिये या चुप्पी साधी । राजद बताये कि उसके वरिष्ठ पदाधिकारी ने किनको खुश करने के लिए सचिन तेंदुलकर से भारत रत्न वापस लेने की मांग की थी?
उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य में लालू-राबडी की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी राजद का कोई असर नहीं है। हमारे तीन पडोसी राज्यों में या तो राजद का एक भी विधायक नहीं है या उनकी संख्या दहाई अंकों में नहीं है। इसके बावजूद राजद यदि पश्चिम बंगाल, केरल और असम में चुनाव लड़ने की बात कर रहा है, तो उसे अपने इरादे साफ करने चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिन तीन राज्यों में राजद उम्मीदवार खडे़ करना चाहता है, वे तीनों राज्य विदेशी घुसपैठ और भारत विरोधी ताकतों की विध्वंसक गतिविधियों का अड्डा रहे हैं। क्या राजद भारत विरोधी ताकतों की फंडिंग से उनकी राजनीतिक सहायता के लिए इन राज्यों में चुनाव लड़ना चाहता है ?