नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना। राज्य सरकार के बजट में दावा किया गया है कि बजट में शिक्षा पर सबसे ज्यादा आवंटन दिया गया है पर हकीकत क्या है देखिए । राजद प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल 2021-22  बजट में शिक्षा विभाग के लिए 38 हजार 035 करोड़ का प्रावधान किया गया था। जबकि 2022-23 बजट में शिक्षा विभाग को 39, हज़ार 191 करोड़ दिया गया है। यानी शिक्षा विभाग के बजट में पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 1156 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसे अगर दूसरे नज़रिए से देखें तो शिक्षा के बजट में कटौती ही की गई है। 2021-22 में 2.18 लाख करोड़ के बजट में 17 % हिस्सा शिक्षा के लिए 2022-23 में 2.37 लाख करोड़ के बजट में 16.5 % हिस्सा शिक्षा के लिए। मतलब प्रतिशत में देखें तो शिक्षा के बजट में पिछली बार के मुकाबले में 0.5 प्रतिशत कटौती ही हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *