मुख्यमंत्री ने स्व. मीरा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

विजय शंकर
पटना । बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का निधन हो गया है। पिछले कुछ अर्से से उनकी तबीयत खराब चल रही थी । बता दें कि उनका इलाज दिल्ली के आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में चल रहा था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्मा ण मंत्री नितिन नवीन के बंदर बागीचा स्थित आवास पर जाकर उनकी माँ मीरा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थ ना की।

बीजेपी के विधायक रह चुके स्वर्गीय नवीन किशोर सिन्हा की पत्नी मीरा सिन्हा थीं । पिता नवीन किशोर सिन्हा के निधन के बाद उनके बेटे नितिन नवीन ने राजनीति में कदम रखा । नितिन नवीन पहले दीघा विधानसभा सीट से विधायक रहे और फिर बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं । इस बाद विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है । माता की बीमारी को लेकर वे लगातार अस्पताल में रह रहे थे और माँ की सेवा करना चाह रहे थे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मीरा सिन्हा जी बहुत ही नेक दिल और सरल हृदय महिला थीं और सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरूचि थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विधायक अरुण सिन्हा, पूर्व विधायक श्रीमती आशा देवी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नितिन नवीन जी की माँ का निधन बहुत ही दुखद है । बीच में हमारी बातचीत हुई थी तो पता चला था कि स्वास्थ्य में सुधार होने लगा था, मगर अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी और उनका देहांत हो गया। हम लोगों को इसका बहुत दुख है। हमारा तो इनके पिता जी पूर्व विधायक स्व0 नवीन सिन्हा जी से पुराना संबंध था । नवंबर 2005 में जब हमलोग की सरकार बनी तो उसके कुछ ही दिनों के बाद उनका निधन हो गया। हमलोगों का हमेशा नितिन नवीन जी और इनके परिवार के प्रति विशेष ख्याल रहता है। एक परिवार की तरह हमारा संबंध रहा है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने जताई संवेदना 

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की माता श्रीमती मीरा सिन्हा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि भाजपा के कर्मठ नेता व विधायक श्री नवीन सिन्हा के असामयिक निधन के बाद श्रीमती सिन्हा ने जिस धैर्य के साथ अपने पुत्र नितिन नवीन को सहारा दिया,उनकी परवरिश की, वह काबिले तारीफ है। एक पखवारे पहले उन्हें दिल्ली एम्स में जाकर देखा था, तब ऐसा कतई नहीं लगा था कि वह इतनी जल्दी हम सबों के बीच से चली जायेगी। शोक की इस घड़ी में ईश्वर नितिन नवीन और पूरे परिवार को संबल व धैर्य प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को असीम शांति दें।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की माता के निधन से आहत हूं : जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन जी की माता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की l
मांझी ने कहा कि उनके निधन की खबर से मैं आहत हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । 

बिहार सरकार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी की माता के निधन पर बिहार सरकार के लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने भाई समान नितिन नवीन के इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने भी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की माताजी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

मंत्री नितिन की माँ मीरा सिन्हा के निधन पर चितरंजन गगन का शोक

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि पूर्व विधायक स्व॰नवीन किशोर सिन्हा की पत्नी और मंत्री नीतिन नवीन की माँ मीरा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर निजी क्षति बताया है। वे काफी व्यवहारिक और मिलनसार महिला थीं। श्री गगन ने कहा कि काफी दिनों तक पडोसी रहने के कारण उनके यहाँ जब भी जाता बगैर कुछ खिलाये जाने नहीं देते। किसी राजनीतिक मुद्दे पर जब कभी नवीन जी से बहस होती तो  मीरा जी मध्यस्थ की भूमिका निभाती थीं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *