AI रोबोट बोले- ”दुनिया को हम बेहतर ढंग से चला सकते हैं”
स्विट्जरलैंड: जेनेवा में AI रोबोट्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें 51 रोबोट्स के साथ करीब 3000 एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया। AI रोबोट बोले- ”दुनिया को हम बेहतर ढंग से चला सकते हैं । साथ ही मानव की उम्र को भी 150 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं।
जेनेवा में कल पहली बार रोबोट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें दर्जनों AI रोबट्स शामिल हुए। हॉलीवुड फिल्मों के उलट रोबोट्स ने वादा किया कि वे कभी भी मानव जाति के खिलाफ विद्रोह नहीं करेंगे।
एक अन्य रोबोट ने दावा किया कि वे भविष्य में इंसानों की उम्र 150 साल तक बढ़ा सकते हैं। दुनिया की सबसे उन्नत रोबोट के रूप में जानी जाने वाली ग्रेस ने दावा किया कि रोबोट्स की वजह से किसी की नौकरियां नहीं जाएंगी। जवाब सुनकर लोगों को लग रहा है कि अब रोबोट्स भी कहीं झूठ तो नहीं बोलने लगे हैं।
साभार भड़ास