पर्यावरण प्रदुषण ग्लोबल संकट, समाज को प्रेरणा देने के लिए किया गया पौधारोपण : अध्यक्ष रोटेरियन निशि सिन्हा
vijay shankar
पटना : रोटरी पटना शक्ति की ओर से सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जेपी पथ पर सड़क के किनारे महोगनी और अर्जुन के 50 पौधे लगाये गए । मौके पर रोटरी पटना शक्ति की अध्यक्ष रोटेरियन निशि सिन्हा ने कहा कि आज न सिर्फ देश के लिए बल्कि पुरे विश्व के लिए पर्यावरण प्रदुषण एक ग्लोबल संकट व समस्या है जिससे मानव जीवन को बचाने की जिम्मेदारी सबों की है । उन्होंने कहा कि रोटरी पटना शक्ति क्लब ने अपने सामुदायिक कार्यक्रमों के तहत पौधारोपण करके देशवासियों को पर्यावरण प्रदुषण से बचने के लिए छोटा सा प्रयास किया है ताकि समाज के अन्य लोग इससे प्रेरणा लेकर पौधारोपण करें और वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें ।
इस अवसर पर रोटरी पटना शक्ति की अध्यक्ष रोटेरियन निशि सिन्हा, पीपी रोटेरियन सुनीता शर्राफ, पीपी रोटेरियन तरूणा रॉय, पीपी वंदनाजी, रोटेरियन नीलम प्रसाद और पीपी डॉ. अनिता अम्बष्ठ उपस्थित थी । पौधारोपण कार्यक्रम में रोटेरियन डॉ. मधु सिन्हा, रोटेरियन विजय लक्ष्मी मित्तल, रोटेरियन डॉ. नाजिया इमाम, रोटेरियन शैलजा भास्कर, रोटेरियन मधु मोदी और रोटेरियन डॉ. अपूर्वा ने उल्लेखनीय योगदान दिया।