मोदी के विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा दौरान समस्तीपुर में सुभाषचंद्र यादव ने कहा
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव के नेतृत्व में मोदी की विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा हसनपुर विधानसभा अन्तर्गत हसनपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों संदेश देते हुए, बिथान प्रखण्ड के सभी पंचायतों में संदेश देकर सखवा पंचायत के मालसर पहुंचकर संदेश देते हुए कार्यक्रम को समापन किया । जहाँ मोदी के विकसीत भारत संकल्प रथयात्रा में लगे एलइडी स्क्रीन के माध्यम से केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को वंचित आम लोगों के बीच दिखाकर जागरूक किया गया । संकल्प रथयात्रा के द्वारा लोगों को जनकल्याण योजना के तहत वैज्ञानिक पद्धति से उन्नत खेती, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, इण्डिया पोस्ट बैंक, किसान सम्मान निधि योजना आदि के सम्बन्ध में पंचायत के लोगों को विस्तार से बताया गया । वहीं सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि रथ यात्रा के माध्यम से वंचित लोगों को केन्द्र प्रायोजित योजना को बताकर जागरूक किया गया, जिसेे लोग जमीनी स्तर पर केन्द्र प्रायोजित योजना लाभ के सम्बन्ध में नहीं जान पा रहे थे । उन्होंने बताया कि देश के हर सूबे में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को केन्द्र प्रायोजित योजना लाभ के लिए बताया जा रहा है, जिससे लोग योजनाओं के सम्बन्ध में जान रहे हैं और जानकर लाभांवित भी हो रहे हैं । भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में 3 करोड़ 77 लाख लोगों को गरीबी से बाहर लाये, जिसके लिए मैं तहे दिल से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ । उन्होंने कहा बिहार सरकार विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं को राज्य में लागू करने में विफल रहा है । सुभाषचंद्र ने कहा कि सूबे में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है । कार्यक्रम के मौके पर पूर्व प्रमुख सह हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, श्याम सुन्दर पासवान, हसनपुर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष ऋषिराज सिंह, बिथान मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ब्रह्मचारी, अरविन्द महतों , मुकेश कुमार यादव, संतोष कुमार, मुरली मिश्रा, मुखिया हरदेव मुखिया, पंचायत के कर्मचारी एवं प्रतिनिधि समेत पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर मोदी के विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा से केन्द्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजना का जानकारी लिया ।